21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित आयोग के सदस्य हुए समस्याओं से रू -ब-रू

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : लोगों से रू -ब-रू होते महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम प्रतिनिधि , बरियारपुर राज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम मंगलवार को प्रखंड के खडि़या गांव का दौरा किया. जहां वे महादलित परिवार के चौपाल में भाग लिया और उनके समस्याओं से रू-ब-रू हुए. मौके पर […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : लोगों से रू -ब-रू होते महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम प्रतिनिधि , बरियारपुर राज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम मंगलवार को प्रखंड के खडि़या गांव का दौरा किया. जहां वे महादलित परिवार के चौपाल में भाग लिया और उनके समस्याओं से रू-ब-रू हुए. मौके पर जदयू नेता प्रीतम कुमार, राजेश कुमार दास, मनोरंजन मजूमदार, मुखिया अशोक मंडल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विपुल कुमार सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया कि दास टोला खडि़या के महादलितों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए यहां पुस्तकालय की मांग की. साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की भी मांग की. मतदाता परिचय पत्र में गड़बड़ी की शिकायत, पेंशन एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ने की भी मांग की. पूर्व के बने इंदिरा आवास की मरम्मती की भी मांग की गयी. मुरला मुसहरी खडि़या में भी महादलितों ने विद्यालय भवन निर्माण की मांग रखी. आयोग के सदस्य संजय कुमार राम ने कहा कि आपके बीच आपकी समस्या सुनने और उन समस्याओं के निदान के लिए ही आया हूं. जो भी समस्या है उसे संबंधित मंत्री के समक्ष रख कर उनका शीघ्र निदान करायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने महादलितों को भी समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है. आप महादलित बंधु किसी प्रलोभन का शिकार नहीं हो और नीतीश कुमार के साथ चले. उन्होंने कहा कि आप किसी भी कीमत पर अपना मत को बेचे नहीं, अगर मत बिक गया तो आपका कभी भला नहीं हो सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें