पांच दिन चलेगी समर स्पेशल जमालपुर . मालदह से हरिद्वार के बीच रेल प्रशासन ने पांच दिन समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. मालदह से साहेबगंज, जमालपुर, पटना, बनारस, लखनऊ होते हुए यह ट्रेन हरिद्वार को जायेगी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन संख्या 03427 अप मालदह से 18 एवं 25 मई तथा 1, 8 व 15 जून को तथा हरिद्वार से 19 एवं 26 मई तथा 2, 9 एवं 16 जून को चलेगी. ————————–युवा रालोसपा की बैठक जमालपुर . मारवाड़ी धर्मशाला में सोमवार को नगर युवा रालोसपा की बैठक की गयी. अध्यक्षता छोटू कुमार ने की. बैठक में शिक्षकों के हड़ताल, विधि व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रविकांत झा मौजूद थे.—————————ब्लेड मरवा गिरफ्तार जमालपुर : जमालपुर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या 2 से एक महिला के पर्श में ब्लेड मारकर चोरी करने वाले युवक को रेल पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान भागलपुर जिला के जगदीश जोगीवीर निवासी बाबूलाल माली के पुत्र शंकर माली के रूप में की गयी है. रेल थानाध्यक्ष कृपासागर ने बताया कि बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत पुरानी रहता निवासी कौशल सिंह की पत्नी बेबी सिंह 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा सवारी गाड़ी से आ रही थी. इस बीच प्लेटफॉर्म संख्या 2 र शंकर ने उसके पर्स में ब्लेड मार कर कीमती समान पर हाथ साफ कर दिया. महिला द्वारा हल्ला मचाने पर प्लेटफॉर्म पर तैनात जीआरपी जवानों ने उसे धर दबोचा.
BREAKING NEWS
24.जमालपुर की खबरें :-
पांच दिन चलेगी समर स्पेशल जमालपुर . मालदह से हरिद्वार के बीच रेल प्रशासन ने पांच दिन समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. मालदह से साहेबगंज, जमालपुर, पटना, बनारस, लखनऊ होते हुए यह ट्रेन हरिद्वार को जायेगी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन संख्या 03427 अप मालदह से 18 एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement