फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : प्रवचन करती साध्वी पूनम मिश्रा प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी के मैदान में आयोजित ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ का समय ज्यों-ज्यों बीतता जा रहा है त्यों- त्यों श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. यज्ञ के चौथे दिन साध्वी पूनम मिश्रा के प्रवचन को सुन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये.उन्होंने कहा कि इस धरती पर जो भी प्राणी आया है उन्हें एक दिन यहां से जाना तय है. यह धरती खसकर मानव प्राणियों के लिए एक तपोभूमि है. मानव का तन प्राप्त होना हमलोगों के लिए काफी अनमोल है. इस तन का उपयोग सदैव अच्छे कार्यों के लिए करना चाहिए. जिससे कि हमें कभी भी पाप का भागी न बनना पड़े. गलत रास्ते पर चलना सदैव ही कष्टकारी होता है. किंतु सत्य का मार्ग सदैव ही कल्याणकारी होता है. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर ने कभी भी अपने लिए कुछ नहीं किया. वे हमेशा दूसरों को ही देने में लगे रहे. जिसके कारण सभी देवताओं में महादेव कहलाने का सौभाग्य सिर्फ उन्हें ही प्राप्त है. इसलिए मनुष्य को उनका अनुसरण कर स्वार्थ की भावना छोड़ देनी चाहिए. जो दूसरों के हित के बारे में सोचता है, उसका अहित कभी नहीं होता. साध्वी ने बताया कि सत्य के मार्ग पर चलने वालों की ईश्वर परीक्षा भी लेते हैं. किंतु परीक्षा के घड़ी में भक्तों को धैर्य से काम लेना चाहिए. धैर्य ही भक्तों के जीत की कुंजी है. प्रवचन के बीच-बीच में हो रहे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे.
BREAKING NEWS
सदैव कल्यणकारी होता है सत्य का मार्ग : पूनम मिश्रा
फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : प्रवचन करती साध्वी पूनम मिश्रा प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी के मैदान में आयोजित ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ का समय ज्यों-ज्यों बीतता जा रहा है त्यों- त्यों श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. यज्ञ के चौथे दिन साध्वी पूनम मिश्रा के प्रवचन को सुन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement