23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से दोपहर हो गयी, देखने तक नहीं आये डॉक्टर

मुंगेर: एक ओर जहां गुरुवार को निजी क्लिनिकों के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भरती मरीजों का हाल जानने के लिए चिकित्सक राउंड पर भी नहीं पहुंचे. जिसके कारण दिन भर मरीजों को नर्स के भरोसे ही रहना पड़ा. हाल यह रहा कि पूर्व से जो दवाएं […]

मुंगेर: एक ओर जहां गुरुवार को निजी क्लिनिकों के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भरती मरीजों का हाल जानने के लिए चिकित्सक राउंड पर भी नहीं पहुंचे. जिसके कारण दिन भर मरीजों को नर्स के भरोसे ही रहना पड़ा. हाल यह रहा कि पूर्व से जो दवाएं लिखी गयी थी. उसी के सहारे मरीजों को दिन गुजारनी पड़ी.

निजी क्लिनिकों के चिकित्सक के हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल के भी कुछ चिकित्सक सिर्फ हाजिरी बनाकर लापता हो गये. जिसके कारण अस्पताल की व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त रही. हाल यह था कि रोजाना के तरह विभिन्न वार्डो में भरती मरीजों का हाल जानने के लिये दिन भर एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे. फलत: जिन मरीजों के दवा को बदला जाना था वे चिकित्सक का इंतजार ही करते रह गये.

दर्द से हो रहे परेशान
मुंगेर. पुरुष सजिर्कल वार्ड में भरती मरीज राम सुमिरन महतो ने बताया कि रात से ही वह दर्द से परेशान है. किंतु सुबह से चिकित्सक उन्हें देखने तक नहीं आये हैं.
नहीं आये डॉक्टर
मुंगेर. पुरुष सजिर्कल वार्ड में भरती मरीज रंजन कुमार ने बताया कि सुबह से दोपहर हो गया. किंतु डॉक्टर उसे देखने तक नहीं आये हैं. पता नहीं वे कब तक आयेंगे.
पूछने पर भड़कती है नर्स
मुंगेर. पुरुष सजिर्कल वार्ड में भरती मरीज जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह वज्रपात के चपेट में आ जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि वह सुबह से ही चिकित्सक के इंतजार में है.
नर्स ने लगाया स्लाइन
मुंगेर. महिला मेडिकल वार्ड में भरती मरीज सविता देवी ने बताया कि सुबह से एक बार भी चिकित्सक देखने नहीं आये. काफी बुलाने के बाद एक नर्स आयी और स्लाईन लगा कर चली गयी.
यहां कोई देखने वाला नहीं है
मुंगेर. महिला मेडिकल वार्ड में भरती मरीज शीला देवी ने बताया कि यहां कोई देखने वाला नहीं है. चिकित्सक तो दूर की बात बुलाने पर नर्स भी जल्दी नहीं आती है. निजी क्लिनिक भी आज बंद है. अन्यथा वहीं चली जाती.
कहते हैं सिविल सजर्न
सिविल सजर्न डॉ रामेश्वर महतो ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है. जिस वार्ड में मरीज को जरूरत होगी वहां चिकित्सक अवश्य जायेंगे. विभिन्न वार्डो में चिकित्सक प्रतिदिन राउंड पर जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें