जमालपुर साहेबगंज लूप लाइन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला बुधवार को भी बना रहा. विलंब से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से डाउन ट्रेन शामिल रही. यहां प्राप्त आंकड़े के अनुसार 12336 डाउन लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विचलंब से चली.
इसका निर्धारित समय यहां 17:22 है. इसी प्रकार 19047 डाउन सूरत भागलपुर एक्सप्रेस भी तीन घंटे देर से चल कर यहां पहुंची इसका निर्धारित समय 17:47 बजे है. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस निर्धारित समय 18:15 से छह घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.
14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी निर्धारित समय 11:10 से लगभग चार घंटा देर से चली. 12350 डाउन नयी दिल्ली भागलपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी पांच घंटे विलंब से पहुंची. इसका निर्धारित समय 18:32 है. इस कारण क्षेत्र में पड़ रही भीषण गरमी में स्टेशन पर रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.