22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व योग दिवस को ले एनसीसी कैडेटों ने किया योगाभ्यास

विश्व योग दिवस मनाया जायेगा 21 जून को फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : योगाभ्यास करते एनसीसी कैडेट प्रतिनिधि , जमालपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस मनाये जाने की घोषणा को ले कर जमालपुर के रेलवे स्कूलों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी को ले कर बुधवार […]

विश्व योग दिवस मनाया जायेगा 21 जून को फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : योगाभ्यास करते एनसीसी कैडेट प्रतिनिधि , जमालपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस मनाये जाने की घोषणा को ले कर जमालपुर के रेलवे स्कूलों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी को ले कर बुधवार को पूर्व रेलवे प्लस टू महाविद्यालय रामपुर जमालपुर में एनसीसी के कैडेटों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार पासवान ने की.उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस को ले कर इस महाविद्यालय में प्रारंभिक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में योग शिक्षक रवि कुमार ने एनसीसी के कैडेटों को योग की विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया. बुधवार को एनसीसी कैडेटों को ताड़ासन, शवासन, वृक्षासन तथा तिर्यक-ताड़ासन का अभ्यास कराया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के लगभग ढाई दर्जन कैडेटों ने उल्लास पूर्वक हिस्सा लिया. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रस्तावित समारोह में एनसीसी के ये प्रशिक्षित कैडेट अपना प्रदर्शन करेंगे. मौके पर शाहजहां, किरण कुमार, एसडी मिश्रा, चंदा झा, गिरिजा कुमारी, अशोक सिंह, मनोज मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें