प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के गौरा गांव में मंगलवार की रात गाय को पीटने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. मारपीट के बाद क्षेत्र में दो पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. प्रशासनिक पहल से मामला शांत किया गया. पुलिस प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति गांव कर दी है. प्राप्त समाचार के अनुसार गौरा गांव में गाय पीटने को लेकर दो पक्षों में झपड़ हो गयी. झपड़ के बाद मारपीट होने लगी. जिसमें शोख जुम्मन, बिदेंश्वरी पासवान एवं एक अन्य घायल हो गये. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मामले को तुल देकर स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया गया. जिसके कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. तनाव की सूचना जैसे ही शामपुर सहायक थानाध्यक्ष राकेश कुमार को मिला कि वे घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ राशिद आलम एवं डीएसपी रंजन कुमार भी शामपुर थाना पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को थाना पर बुलाया. दोनों पक्षों की ओर से 10-10 सदस्यों की एक कमिटी बनाकर तनाव पर अंकुश लगाने एवं गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने का दायित्व सौंपा गया. बैठक में एसटीएफ प्रभारी राजीव कुमार, मुकेश कुमार, मुखिया विलास दास, प्रशांत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
दो पक्षों में मारपीट, स्थिति तनावपूर्ण
प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के गौरा गांव में मंगलवार की रात गाय को पीटने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. मारपीट के बाद क्षेत्र में दो पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. प्रशासनिक पहल से मामला शांत किया गया. पुलिस प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement