जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के क्विंस रोड स्थित अप्रेंटिश प्रशिक्षुओं के होस्टल में रविवार की प्रात: आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग स्टोर रूम में लगी थी, जिसमें भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखे गये थे.
तीन दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. समझा जाता है कि लगभग एक लाख रुपये की सामग्री का नुकसान हुआ है. प्राप्त समाचार के अनुसार प्रात: लगभग 7:25 बजे वहां कार्यरत कर्मियों ने स्टोर रूम से धुआं निकलते देखा. उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गये तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं अंचल अधिकारी श्रीधर पांडेय पहुंचे. तब तक वहां रेलवे के दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा. परंतु आग लगातार फैल रही थी. मुंगेर से फायर ब्रिगेड का दल लगभग पौन घंटे बाद पहुंचा.
इस बीच जमालपुर थाना का अग्निशमन दस्ता भी वहां पहुंचा. तीनों दमकल के प्रयास से अंतत: आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पाते ही मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने भी घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है. स्टोर में डीजल, जूट व ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य सामग्री रखे गये थे. समझा जाता है कि मानवीय भूल के कारण वहां आग लगी थी. फिर भी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है.