19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर दिवस के पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी आयोजित

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : गोष्ठी में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, मुंगेर सामाजिक उत्थान मंच के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व मजदूर दिवस के पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय था ” भौतिकवाद बनाम मजदूर वर्ग ”. गोष्ठी की अध्यक्षता सिंहेश्वर मंडल ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : गोष्ठी में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, मुंगेर सामाजिक उत्थान मंच के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व मजदूर दिवस के पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय था ” भौतिकवाद बनाम मजदूर वर्ग ”. गोष्ठी की अध्यक्षता सिंहेश्वर मंडल ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. शब्बीर हसन मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पूर्व में दुनिया पूंजीपतियों के हाथों में थी. आज कारपोरेट घरानों के हाथों में है. दुनिया के मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा. जब तक कारपोरेट जगत का दबदबा रहेगा मजदूरों का शोषण जारी रहेगा. विजय कुमार मंडल ने कहा कि आज पूंजीवादी युग में मजदूरों की दशा व दिशा गंभीर होती जा रही है. एक ओर सरकार विकास की बात करती है तो दूसरी ओर गरीब-मजदूर दो शाम रोटी के लिए तरस रही है. शिक्षक नेता सुरेश मालाकार ने कहा कि दुनिया भौतिकवादी हो गयी है. आदमी की जगह आज मशीनें काम कर रही. जिसके कारण असंगठित मजदूरों का फौज पैदा हो गया है. जिसकी जिंदगी की कोई भविष्य नहीं. जेपी सेनानी रतन भटनागर ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को अपने हक के लिए गोलबंद होकर लड़ना होगा. गोष्ठी को नित्यानंद मंडल, अजय प्रजापति, ओमप्रकाश कसेरा, शंभु चौरसिया, नागेश्वर नागमणि, राजकुमार मंडल ने संबोधित किया. इस मौके पर भूकंप में मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें