21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित

प्रतिनिधि , मुंगेरनेपाल और भारत में आयी विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. जिले के पत्रकारों द्वारा बुधवार को जन संपर्क […]

प्रतिनिधि , मुंगेरनेपाल और भारत में आयी विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. जिले के पत्रकारों द्वारा बुधवार को जन संपर्क विभाग में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता पत्रकार प्रशांत कुमार ने की. उपस्थित पत्रकार एवं जन संपर्क विभाग के कर्मचारी ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वक्ताओं ने कहा कि प्रलयकारी भूकंप ने जहां नेपाल की सूरत बदल दी. वहीं भारत में भी भूकंप काफी प्रभावी रहा. जिससे बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति हुई. मौके पर पत्रकार सुजीत मिश्रा, सुनील सोलंकी, अरुण कुमार, इम्तियाज खां, मनीष कुमार, सिद्धार्थ भदौरिया, राजू, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, पीआरडी के रामजी, अशोक कुमार, टुडू सहित अन्य मौजूद थे. इधर अधिवक्ता परिषद मुंगेर के तत्वावधान में विधिज्ञ संघ भवन संख्या दो के हॉल में शोक सभा आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता अधिवक्ता दीपक कुमार मिश्रा ने की. भूकंप में मारे गये लोगों को परिषद सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर राकेश चंद्र वर्मा, भूतेश कुमार, राज कुमार, श्याम शंकर सहाय, मनोज कुमार, श्रवण कुमार, महेंद्र नारायण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें