वज्रपात से मरे आश्रितों को विधायक ने दी दो लाख सहायता राशि फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पीडि़त को चेक प्रदान करते विधायक शैलेश कुमार प्रतिनिधि , बरियारपुर विधायक शैलेश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है. रतनपुर पंचायत के डंगराचक गांव का समुचित विकास किया जायेगा. ताकि अन्य गांवों की तरह यहां के लोगों को भी सभी सुविधा मिल सके. ये बातें उन्होंने वज्रपात के शिकार हुए पीडि़तों को मुआवजा के तौर पर दो लाख रुपये का चेक प्रदान करने के उपरांत कही. विदित हो कि डंगराचक निवासी दयानंद मंडल उर्फ संजीव मंडल की मौत एक माह पूर्व आये वज्रपात से हो गयी थी. जिसके तहत आपदा विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपये राशि सहायता के तौर दिया गया. विधायक ने कहा कि डंगराचक गांव को शीघ्र ही मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. जिसके लिए पथ निर्माण मंत्री से बात की गयी है. ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया कि सपनीया नाला के उत्तर दिशा की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिससे पानी बर्बाद हो जाता है और पटवन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने कहा कि यहां की जो भी समस्याएं है उसका शीघ्र समाधान किया जायेगा. मौके पर बीडीओ खड़गपुर धीरज कुमार, राजेंद्र मंडल, मुखिया मुकेश मांझी, रियाजु अंसारी, पुणित कुमार मौजूद थे.
डंगराचक गांव का होगा समुचित विकास : विधायक
वज्रपात से मरे आश्रितों को विधायक ने दी दो लाख सहायता राशि फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पीडि़त को चेक प्रदान करते विधायक शैलेश कुमार प्रतिनिधि , बरियारपुर विधायक शैलेश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है. रतनपुर पंचायत के डंगराचक गांव का समुचित विकास किया जायेगा. ताकि अन्य गांवों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement