29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री ने लिया भूकंप का जायजा

मुंगेर: जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी भूकंप का जायजा लेने तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुंगेर में कैंप कर रहे हैं. वे रविवार की रात ही मुंगेर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर भूकंप की स्थिति का जायजा लिया. सोमवार को मंत्री भूकंप […]

मुंगेर: जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी भूकंप का जायजा लेने तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुंगेर में कैंप कर रहे हैं. वे रविवार की रात ही मुंगेर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर भूकंप की स्थिति का जायजा लिया.

सोमवार को मंत्री भूकंप प्रभावित मुंगेर शहर के गुलजार पोखर, तोपखाना बाजार एवं श्रवण बाजार क्षेत्रों का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मिले. इन परिवारों को भूकंप के दौरान भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. वे खड़गपुर के पुरुषोत्तमपुर गांव भी गये. जहां रविवार के भूकंप के दौरान एक महिला नूतन देवी की मौत हो गयी थी. वैसे रात में ही जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित महिला के परिजन को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान कर दी गयी थी.

मंत्री ने मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा भूकंप के बाद राहत बचाव के कार्यो की सराहना की और कहा कि जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित सभी लोगों को समुचित सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सरकार आपदा की इस घड़ी में लोगों के साथ है. इस मौके पर अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह, तारापुर एसडीओ नवीन कुमार, खड़गपुर के राशिद आलम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें