18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा अधिकार कानून लागू करने में समुदाय की भागीदारी जरूरी

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : गोष्ठी में विचार व्यक्त करते शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार लोक अधिकार मंच के तत्वावधान में बुधवार को लल्लू पोखर स्थित कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसका विषय था ‘ शिक्षा का अधिकार कानून 2009 और विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : गोष्ठी में विचार व्यक्त करते शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार लोक अधिकार मंच के तत्वावधान में बुधवार को लल्लू पोखर स्थित कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसका विषय था ‘ शिक्षा का अधिकार कानून 2009 और विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका ‘. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति का कार्य और दायित्व दोनों महत्वपूर्ण है. इनके सहयोग से ही विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ रहती है. बशर्ते वे अपने दायित्व का सही निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इसे शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना शिक्षा समिति, समुदाय, शिक्षक, जन प्रतिनिधि, सरकार का मुख्य दायित्व है. आज वर्तमान शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है जो सरकार की दोषपूर्ण नीति के कारण हुआ है. अभी भी 25,000 शिक्षक कहीं न कहीं गैर शैक्षणिक कार्य में लगे हुए हैं. जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. अधिवक्ता विजय कुमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून को लागू करने के लिये समुदाय की भागीदारी जरूरी है. सभी शिक्षा समिति के सदस्यों ने अपने-अपने समस्याओं को रखा. मौके पर अनिरुद्ध प्रसाद, मुसाफिर दास, कार्तिक कुमार, कुंदन कुमार, मो. साहब, प्रभात रंजन, सुरेंद्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें