प्रतिनिधि, मुंगेर मैट्रिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन को लेकर मुंगेर में तीन केंद्र बनाये गये हैं. जहां जांच के लिए उत्तरपुस्तिका भी पहुंच चुकी है. लेकिन शिक्षकों के हड़ताल के कारण अबतक परीक्षक और हेड परीक्षक योगदान नहीं कर पाये. जिसके कारण उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य भी प्रारंभ नहीं हो पाया. मुंगेर के टाउन उच्च विद्यालय, मॉडल उच्च विद्यालय एवं बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. उत्तरपुस्तिका की जांच 15 अप्रैल से ही प्रारंभ होना था. लेकिन आजतक प्रारंभ नहीं हो पाया. टाउन उच्च विद्यालय में 87 हजार कॉपियां जांच के लिए आया है. जिसके लिए 279 परीक्षक एवं 21 हेड परीक्षक को योगदान कर उत्तरपुस्तिका की जांच करनी है. इसी तरह मॉडल उच्च विद्यालय में 82,567 कॉपियां पहुंच चुकी है. इसके लिए 150 परीक्षक एवं 22 हेड परीक्षक की नियुक्ति की जानी है. जबकि बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में 77 हजार कॉपियां मूल्यांकन के लिए आयी है. जहां 297 परीक्षक एवं 21 हेड परीक्षक को नियुक्त कर मूल्यांकन कार्य आरंभ किया जाना है. लेकिन आजतक विद्यालयों में उत्तरपुस्तिका की बंडलें ज्यों का त्यों रखा हुआ है. कहा जा रहा है कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल एवं माध्यमिक शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार तथा केंद्र के समक्ष लगातार धरना दिये जाने के कारण कोई भी शिक्षक योगदान नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. कहते हैं अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने कहा कि परीक्षक के योगदान नहीं करने के कारण मूल्यांकन कार्य बाधित है. जिसके निदान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
मैट्रिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं हो सका प्रारंभ
प्रतिनिधि, मुंगेर मैट्रिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन को लेकर मुंगेर में तीन केंद्र बनाये गये हैं. जहां जांच के लिए उत्तरपुस्तिका भी पहुंच चुकी है. लेकिन शिक्षकों के हड़ताल के कारण अबतक परीक्षक और हेड परीक्षक योगदान नहीं कर पाये. जिसके कारण उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य भी प्रारंभ नहीं हो पाया. मुंगेर के टाउन उच्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement