21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बंद रहने से रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बंद पड़ा शौचालय प्रतिनिधि, जमालपुर लाखों रुपये की लागत से बना पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार यात्रियों को ठेंगा दिखा रहा है. रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण समुचित लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि जमालपुर स्टेशन पर स्थित इकलौता शौचालय है जो बंद है. […]

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बंद पड़ा शौचालय प्रतिनिधि, जमालपुर लाखों रुपये की लागत से बना पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार यात्रियों को ठेंगा दिखा रहा है. रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण समुचित लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि जमालपुर स्टेशन पर स्थित इकलौता शौचालय है जो बंद है. जिससे यहां उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्थित पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार जमालपुर स्टेशन का इकलौता शौचालय है. यहां रोजाना दूरदराज से यात्रियों का आगमन होता है. चाहे दिन हो या रात, हर समय यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि में यात्रियों को होती है जब उन्हें शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. अनजान यात्रियों को स्टेशन परिसर को छोड़ दूसरा कोई विकल्प नहीं रहता. इस कारण उन्हें रेलवे ट्रैक का सहारा लेना पड़ता है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है. पुरुष तो किसी तरह काम चला लेते हैं लेकिन महिलाएं क्या करेंगी. कहते हैं स्टेशन प्रबंधक स्टेशन प्रबंधक गिरीश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार में मरम्मती का कार्य चल रहा है. मरम्मती कार्य पूर्ण होते ही चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें