15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल कर नियोजित शिक्षकों ने किया विरोध

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : नियोजित शिक्षकों ने निकाला अरथी जुलूस प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के 11 वें दिन सोमवार को शिक्षकों द्वारा शिक्षा मंत्री पीके शाही का अरथी जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सागर कुमार, उपाध्यक्ष तनुजा कुमारी एवं सचिव अभिषेक भारती द्वारा किया गया. […]

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : नियोजित शिक्षकों ने निकाला अरथी जुलूस प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के 11 वें दिन सोमवार को शिक्षकों द्वारा शिक्षा मंत्री पीके शाही का अरथी जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सागर कुमार, उपाध्यक्ष तनुजा कुमारी एवं सचिव अभिषेक भारती द्वारा किया गया. शव-यात्रा का आरंभ प्रखंड परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली जो संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. शव यात्रा के दौरान शिक्षक समान काम के समान वेतन, राम नाम सत्य है वेतन नहीं देने वाली सरकार का यही दुर्गत है के नारे लगा रहे थे. बाद शव यात्रा पुन: प्रखंड परिसर पहुंच कर समाप्त हुई. जुलूस में शिवेश्वर कुमार सिंह, केदार दास, संजीव कुमार, प्रभाकर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे. धरना प्रदर्शन व पुतला दहन कल हवेली खड़गपुर . अनुमंडल के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के आंदोलन लगातार 11 वें दिन जारी रहा. खड़गपुर व टेटियाबंबर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया गया. वहीं पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के हवेली खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार रंजन एवं टेटियाबंबर के अध्यक्ष रणविजय कुमार ने 22 अप्रैल बुधवार को नगर के अंबेदकर चौक पर धरना प्रदर्शन एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें