25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरामदे पर बैठ कर बच्चे करते हैं पढ़ाई

फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुरमध्य विद्यालय दौलतपुर जमालपुर शिक्षा विभाग की उदासीनता का जीता जागता पर्याय बना हुआ है. मुंगेर-जमालपुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित यह विद्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित है. विडंबना […]

फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुरमध्य विद्यालय दौलतपुर जमालपुर शिक्षा विभाग की उदासीनता का जीता जागता पर्याय बना हुआ है. मुंगेर-जमालपुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित यह विद्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित है. विडंबना यह है कि यहां चिराग तले अंधेरा है. बच्चों को न तो समुचित पढ़ाई मिल पाती है और न ही सुविधा. बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश है. क्लास रूम में ही एमडीएम का कार्य किया जाता है. विद्यालय की स्थिति विद्यालय में कक्षा एक से सात तक की पढ़ाई होती है. इन नौनिहालों की पढ़ाई के लिये विद्यालय में पांच कमरे हैं. जिनमें एक कमरा अनुपयोगी हो चुका है. चार कमरा में पठन-पाठन का कार्य होता है. कक्षा एक के बच्चे बरामदा में पढ़ते हैं. कक्षा दो और तीन, कक्षा चार और पांच तथा कक्षा छह और सात के छात्र-छात्राएं एक एक कमरे में बैठ कर विद्या अध्ययन करने पर विवश हैं. इसके अलावे क्लास रूम ही एमडीएम का खाद्यान्न भी रखा जाता है. जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है.विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों की स्थितिकुल नामांकित छात्र-छात्राएं : 318कुल शिक्षक : 03कुल शिक्षिकाएं : 06कहती है प्रधानाध्यापिकाप्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने बताया कि कमरे की कमी है. इसके लिये विभाग को लिखा गया है. सर्व शिक्षा अभियान के अभियंता ने आ कर विद्यालय का निरीक्षण भी कर लिया है. परंतु अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें