स्टेशन परिसर के स्टॉलधारी रेलवे को लगा रहे चूना फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में लोकल ब्रांड का बिक रहा पानी प्रतिनिधि, जमालपुर मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर स्टेशन पर रेल नीर के बजाय लोकल ब्रांड का सील वाटर बेचा जा रहा है. जिससे रेलवे को लाखों रुपये राजस्व का घाटा हो रहा है. इस ओर रेल प्रशासन भी उदासीन बनी हुई है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगे चार स्टॉल पर धड़ल्ले से लोकल ब्रांड का सील वाटर बेचा जा रहा है. कमीशन के लाभ में स्टॉलधारी रेलवे नीर रखते ही नहीं है. जबकि स्टेशन परिसर में रोजाना रेलवे के वरीय अधिकारियों का आना-जाना होता है. बावजूद उनके आंखों के सामने खुलेआम इस तरह का कारोबार फल-फूल रहा है. इतना ही नहीं कई वेंडर भी लोकल ब्रांड के सील वाटर को 10-12 रुपये में बेचते देखे जा सकते हैं. जब कभी भी अधिकारियों का निरीक्षण होता है तो स्टॉल पर रेल नीर ही नजर आता है. उनके जाने के बाद पुन: वही लोकल सील वाटर बिकना प्रारंभ हो जाता है. कहते हैं मंडल रेल प्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक राजेश अगरल ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. स्टेशन परिसर स्थित स्टॉलों की जांच करायी जायेगी और मामला सही पाये जाने पर स्टॉलधारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
रेलवे स्टेशन पर जारी है लोकल पानी की बिक्री
स्टेशन परिसर के स्टॉलधारी रेलवे को लगा रहे चूना फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में लोकल ब्रांड का बिक रहा पानी प्रतिनिधि, जमालपुर मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर स्टेशन पर रेल नीर के बजाय लोकल ब्रांड का सील वाटर बेचा जा रहा है. जिससे रेलवे को लाखों रुपये राजस्व का घाटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement