अब साक्षर भारत और जनशिक्षण संस्थान आपस में मिल कर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. संस्थान के अध्यक्ष जनाब अब्दुर रउफ रहमानी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हुए प्रशिक्षुओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ ही कौशल विकास की तकनीक से जुड़ें. ताकि आत्मनिर्भर होकर परिवार व समाज का संबल बनें. मौके पर मो. आरिफ रहमानी, वसीम उद्दीन, अबू रेहान, प्रो. शब्बीर हसन ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन मो. शकील सिद्दीकी ने किया.
Advertisement
कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मुंगेर: रहमानी फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को जनशिक्षण संस्थान की ओर से एक दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. साक्षर भारत मिशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ रेखा रानी ने कहा कि मिशन द्वारा जो प्रशिक्षु महापरीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें जन शिक्षण संस्थान मुंगेर के कौशल विकास प्रशिक्षण में […]
मुंगेर: रहमानी फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को जनशिक्षण संस्थान की ओर से एक दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. साक्षर भारत मिशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ रेखा रानी ने कहा कि मिशन द्वारा जो प्रशिक्षु महापरीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें जन शिक्षण संस्थान मुंगेर के कौशल विकास प्रशिक्षण में भागीदारी मिलेगी.
इस मौके पर जिला सचिव देवानंद यादव ने कहा कि भारत साक्षर मिशन एवं जनशिक्षण संस्थान आपस में सामंजस्य बना कर इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. जन शिक्षण संस्थान के निदेशक मो शकील सिद्दीकी ने कहा कि कई वर्षो से संस्थान ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement