प्रतिनिधि , संग्रामपुर रविवार को प्रखंड के दुर्गापुर गांव में आयोजित स्व. हरखन सिंह नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति मेवालाल चौधरी एवं तारापुर की विधायक नीता चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और कुलपति ने बल्ले से बॉल में शॉट लगा कर खेल का शुभारंभ किया. कुल पांच मैच खेले गये और दर्शक रात भर मैच का आनंद लेते रहे. पहला मुकाबला तारापुर एवं कुमरसार को 44 रनों से हरा कर मैच जीत लिया. दूसरा मुकाबला झिकुली बनाम भागलपुर तथा तीसरा झिकुली तथा मौजमपुर के बीच हुआ. कुल पांच मैचों में विजेता टीम के आधार पर फाइनल मुकाबला मंगलवार की संध्या खेली जायेगी. मैच में अंपायर की भूमिका वीरेंद्र कुमार सिंह एवं सचिन यादव ने निभायी. मैच का आंखों देखा हाल राहुल तथा राज ने सुनाया. दुर्गापुर क्रिकेट टीम के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार यादव ने बताया कि नाइट टूर्नामेंट के आयोजन से युवाओं में खासा उत्साह है. फाइनल मुकाबले में विजेता एवं उपविजेता टीम को श्ीाल्ड के साथ कई अन्य खिलाडि़यों को उत्कृष्ट खेल के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. मैच को सफल बनाने में ग्रामीण भी जमकर सहयोग कर रहे हैं.
स्व. हरखन सिंह नाइट टूर्नामेंट का फाइनल आज
प्रतिनिधि , संग्रामपुर रविवार को प्रखंड के दुर्गापुर गांव में आयोजित स्व. हरखन सिंह नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति मेवालाल चौधरी एवं तारापुर की विधायक नीता चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और कुलपति ने बल्ले से बॉल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement