फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में खेले जा रहे शहीद दारोगा अविनाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें जीआरपी पटना ने मोकामा को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि प्रयाग मंडल ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. खेल प्रारंभ होते ही जीआरपी पटना के खिलाडि़यों ने मोकामा पर दबाव बनाने का प्रयास करता रहा. जिसका परिणाम भी देखने को मिला. टीम में जर्सी नंबर 11 पवन कुमार ने 15 वें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. जबकि 28 वें मिनट में टीम जर्सी नंबर 18 रविशंकर कुमार ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ के खेल के 44 वें एवं 69 वें मिनट में पटना के जर्सी नंबर 10 गौतम कुमार ने दो गोल कर टीम को अजेय बढ़त दिला दी. पटना ने मोकामा को 4-0 से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. पटना के गौतम कुमार को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. आयोजन समिति के सचिव रंजीत विद्यार्थी ने बताया कि 13 अप्रैल को पहला सेमीफाइनल मैच जीआरपी पटना बनाम खगडि़या के बीच खेला जायेगा. जबकि 14 अप्रैल को पूर्णिया बनाम पटना के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.
पटना ने मोकामा को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में खेले जा रहे शहीद दारोगा अविनाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें जीआरपी पटना ने मोकामा को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि प्रयाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement