18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व होमियोपैथ दिवस पर याद किये गये डॉ हेनिमेन

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुष्पार्पण करते प्राचार्य डॉ सरयुग प्रतिनिधि , मुंगेरदी टैंपुल ऑफ हेनिमेन होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में डॉ क्रिश्चन फैड्रिक सैमुएल हैनिमेन का 260 वां जन्म दिवस विश्व होमियोपैथ दिवस के रुप में मनाया गया. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया […]

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुष्पार्पण करते प्राचार्य डॉ सरयुग प्रतिनिधि , मुंगेरदी टैंपुल ऑफ हेनिमेन होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में डॉ क्रिश्चन फैड्रिक सैमुएल हैनिमेन का 260 वां जन्म दिवस विश्व होमियोपैथ दिवस के रुप में मनाया गया. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और सेवा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरयुग कुमार ने कहा कि इस दुनिया में ऐसे लोग मिल जाते हैं जो मर कर भी जिंदा रहते हैं. उनके कारनामों की वजह से उन्हें युग-युग तक याद रखा जाता है. उन्हीं में एक है गुरु डॉ हैनिमेन. आज जो पॉली फार्मेसी का प्रचलन उस से इस सदृश्य विधान की सच्चाई जो धूमिल होती जा रही है. उसे बचाने का संकल्प ले और महात्मा हैनिमेन के कीर्तियों को ओर कीर्तिमान कर सके. यह सत्य है कि सच्चाई की राह पर चलने वाले कठिनाई झेलते है. पर हमे सच्चाई से परे नहीं हटना है. उन्होंने कहा कि डॉ हैनिमेन ने गरीबों की सेवा को सर्वोपरि माना और हमेशा उस कर्तव्य का पालन किया. आज चिकित्सा क्षेत्र में उनके दिये होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति विश्व प्रसिद्ध है. हम सभी को भी सेवा का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर डॉ पी यादव, डॉ केएन पोद्दार, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ बीएन पोद्दार, डॉ आरसी यादव, डॉ केपी यादव, डॉ यूपी सिंह, डॉ शैल कुमारी, डॉ बबीता भारती सहित अन्य प्राचार्य, कर्मचारी व छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें