घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा संग्रामपुर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल निर्मला देवी ने बताया कि बुधवार की संध्या वह गेहूं का बोझा लेकर अपने घर आ रही थी. घर के समीप पड़ोसी का बैल बीच रास्ते पर बैठा था. उसे उठाने का प्रयास करने पर पड़ोसी दीपक कुमार उससे उलझ गया.
उतने में पड़ोसी दीपक कुमार, नकुल यादव, सकलदेव यादव, नाथो यादव, नेपाली यादव, धनंजय यादव, दिवाकर यादव गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जिसमें सरोजनी देवी, चैतु यादव, पवन यादव के साथ मारपीट किया. जिसमें सभी लोग घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के नकुल यादव ने बताया कि वे बुधवार की संध्या नवगांई गांव में गेहूं की तैयारी कर घर आ रहा था.
करीब 08:30 बजे जैसे ही वह घर के समीप पहुंचे कि पहले घात लगाये चैतु यादव, पवन यादव सहित अन्य ने मिल कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. उनके चिल्लाने की आवाज पर उसका भाई पवन यादव जैसे ही वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट किया. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.