फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : मृत हिरण का बच्चा प्रतिनिधि , धरहरा जंगल से बुधवार को निकले दुर्लभ वन्य जीव हिरण का दो वर्षीय बच्चा सारोबाग में मृत अवस्था में पाया गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने मृत हिरण के बच्चे को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए धरहरा पशु चिकित्सालय भेजा. प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को जंगल से हिरण अपने बच्चे के साथ निकला और सारोबाग के आसपास क्षेत्रों में भटकने लगा. इस दौरान कुछ आवारा कुत्तों की नजर हिरण पर बड़ी और कुत्ते उसपरजूझ पड़े. बड़ा हिरण तो जंगल की ओर भाग निकला. लेकिन हिरण का दो वर्षीय बच्चा कुत्तों की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन कुत्तों द्वारा इस तरह उसे जख्मी किया गया था कि उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं वन पदाधिकारी को दी. अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हिरण के मौत का कारण पता चल पायेगा. इधर क्षेत्र में चर्चा है कि हिरण को जहर देकर माफिया द्वारा मारा गया. क्योंकि यहां से वन में रहने वाले पशु-पक्षियों का बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है.
BREAKING NEWS
मृत मिला दो वर्षीय हिरण का बच्चा
फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : मृत हिरण का बच्चा प्रतिनिधि , धरहरा जंगल से बुधवार को निकले दुर्लभ वन्य जीव हिरण का दो वर्षीय बच्चा सारोबाग में मृत अवस्था में पाया गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने मृत हिरण के बच्चे को कब्जे में लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement