प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ मुंगेर इकाई की बैठक मंगलवार को हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने की. बैठक में सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों के साथ की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय की गयी. दिवाकर कुमार ने बताया कि केंद्रीय कमेटी द्वारा आगामी 13 अप्रैल को पटना में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें मुंगेर से सैकड़ों की संख्या में जवान भाग लेंगे. प्रदर्शन पूर्व जिला स्तर पर भी आंदोलन की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसके तहत 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक गृहरक्षक काला बिल्ला लगाकार सरकार के गलत नीतियों का विरोध करेंगी. जबकि 8 अप्रैल को विशाल जुलूस निकाला जायेगा. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर समाहरणालय का घेराव करेंगी. उन्होंने कहा कि गृहरक्षकों के समक्ष कई समस्याएं है. प्रतिदिन इन्हें डयूटी नहीं मिलती है और न ही उचित भत्ता दिया जाता है. सरकार के साथ कई बार वार्ता होने के बावजूद भी इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ. बैठक में उपाध्यक्ष सुनील कुमार सहित संघ के अन्य नेता मौजूद थे.
होमगार्ड की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की बनी रणनीति तय
प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ मुंगेर इकाई की बैठक मंगलवार को हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने की. बैठक में सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों के साथ की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय की गयी. दिवाकर कुमार ने बताया कि केंद्रीय कमेटी द्वारा आगामी 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement