10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, जून 2015 तक पूर्ण होगा मुंगेर रेल सह सड़क पुल

मुंगेर: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि जून 2015 तक मुंगेर में निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का कार्य पूर्ण हो जायेगा. वे सोमवार को रेल सह सड़क पुल का स्थल निरीक्षण कर रहे थे. मौके पर मुंगेर की सांसद वीणा देवी, बेगूसराय के सांसद भोला सिंह सहित पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक […]

मुंगेर: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि जून 2015 तक मुंगेर में निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का कार्य पूर्ण हो जायेगा. वे सोमवार को रेल सह सड़क पुल का स्थल निरीक्षण कर रहे थे. मौके पर मुंगेर की सांसद वीणा देवी, बेगूसराय के सांसद भोला सिंह सहित पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल भी मौजूद थे.
निर्धारित समय में हर हाल में पूरा हो निर्माण : रेल राज्यमंत्री बेगूसराय के साहबपुर कमाल के रास्ते मुंगेर घाट पहुंचे और वहां से मोटर वोट पर बैठ कर गंगा नदी में पुल का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने रेल महाप्रबंधक से पुल निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उसकी तकनीकी पहलुओं पर बात की. उन्होंने निर्देश दिया कि पुल निर्माण की अवधि काफी लंबी हो चुकी है. इसलिए निर्धारित समय सीमा जून 2015 तक, हर हाल में इसे पूरा किया जाये. वे पुल के उत्तरी छोर पर एप्रोच रोड के लिए भूमि से संबंधित समस्याओं पर स्थानीय अधिकारियों व रेल अधिकारियों से भी बात की.
रेलवे का होगा कायाकल्प


निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि रेलवे का कायाकल्प हो. आजादी के बाद यात्री संख्या में 10 गुणा वृद्धि हुई है. जबकि रेलवे के आधारभूत संरचनाओं में दो गुणी वृद्धि हुई है. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. लेकिन अगले पांच साल में इस समस्या का बेहतर समाधान कर लिया जायेगा. इस दौरान पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व विधायक श्रीनारायण यादव, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी सहित रेलवे के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
मुंगर में रेल सह सड़क पुल की खासियत एक नजर में
– 1997 में पुल बनाने को दी गयी स्वीकृति
– 2363 करोड़ रुपये में बन रहा मुंगेर पुल
– 1247 करोड़ रुपये रेलवे की है भागीदारी
– 1116 करोड़ रुपये राज्य सरकार की है भागीदारी
– 26 दिसंबर 2002 में तत्कालीन प्रधान मंत्री ने किया था शिलान्यास
– 6 किलोमीटर है पुल की लंबाई
– 31 है पुल की कुल स्पेन की संख्या
– पुल के निर्माण कार्य के लिए फिर से 280 करोड़ रुपये 2015 में दिये गये
– अभी 29 स्पेन का काम पूरा कर लिया गया है, बाकी दो पर काम चल रहा है
– उत्तर व दक्षिण एप्रोच रोड का काम 75 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel