24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी बढ़ते ही बिजली देने लगी दगा, लोग परेशान

प्रतिनिधि, मुंगेर सदरगरमी के बढ़ते ही बिजली दगा देना आरंभ कर देती है. सत्ता पक्ष व जिला प्रशासन द्वारा भले ही यह बताया जा रहा हो कि क्षेत्र में बजली की कोई किल्लत नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. 20 […]

प्रतिनिधि, मुंगेर सदरगरमी के बढ़ते ही बिजली दगा देना आरंभ कर देती है. सत्ता पक्ष व जिला प्रशासन द्वारा भले ही यह बताया जा रहा हो कि क्षेत्र में बजली की कोई किल्लत नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. 20 घंटे तो दूर की बात है, सही ढंग से 10 घंटे भी बिजली की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. सदर प्रखंड के नौवागढ़ी क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आपूर्ति कम हो गयी है. इस कारण महादेवपुर, कंतपुर, आंबेडकर नगर, गढ़ीरामपुर, महमदा, पनियालाचक, पाटम, बरईचक, इटहरी, चिरैयाबाद सहित दर्जन भर गांव के लोगों को रात में रतजगा करनी पड़ रहा है. ग्रामीण विकास झा, शंभु नाथ झा, राकेश मंडल, संदीप कुमार, रणधीर सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते एक पखवारे से क्षेत्र में बिजली आंख-मिचौनी कर रही है. अब यह निश्चित नहीं रहता कि कब बिजली रहेगी और कब नहीं रहेगी. खास कर जिस समय बिजली की विशेष जरूरत रहती है, उसी समय बिजली काट ली जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में भी बिजली काट-काट कर दी जाती है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खास कर रात्रि में बिजली की कटौती पर रोक लगायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें