18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा नाम केवलम के जयघोष के साथ जन्मस्थली का उद्घाटन

फाटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : आनंदमार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख विश्वदेवानंद अवधुत प्रतिनिधि, जमालपुरआनंदमार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार उर्फ बाबा आनंदमूर्ति के केशोपुर दलहट्टा रोड स्थित जन्म स्थान पर बना नया भवन गुरुवार को भक्तों के हवाले कर दिया गया़ आनंदमार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने बाबा के […]

फाटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : आनंदमार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख विश्वदेवानंद अवधुत प्रतिनिधि, जमालपुरआनंदमार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार उर्फ बाबा आनंदमूर्ति के केशोपुर दलहट्टा रोड स्थित जन्म स्थान पर बना नया भवन गुरुवार को भक्तों के हवाले कर दिया गया़ आनंदमार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने बाबा के चित्र पर माल्यार्पण पर भवन को भक्तों के हवाले किया. उन्होंने कहा कि इस सृष्टि में जिस भी ग्रह पर मानवता है, वहां स्थूल व सूक्ष्म दोनों प्रकार की असंख्य घटनाएं घटित होती हैं. परंतु आध्यात्मिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है कि ब्रह्मंश का आना. साधक के लिए गुरुदेव सर्वस्व होते हैं़ केशोपुर के इसी मकान में बाबा का जन्म हुआ था़ बाबा ने बड़े-बड़े धुरंधरों को दीक्षित किया था़ इसी स्थान पर अज्ञात साधु संत कहते थे कि देखो-देखो साक्षात भगवान आ रहे हैं़ तब संतों की बात सुन कर लोग उन्हें पागल कहते थे़ परंतु इसी जमालपुर की धरती से बाबा ने साधकों के लिए मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया़ बाबा के भक्तों ने इस जमीन को खरीदा तथा छत्तीसगढ़ के बहुप्रतिष्ठित स्वर्गीय नरेंद्र दूबे के सुपुत्रों अनिल दूबे, मृत्युंजय, आशुतोष व उनके परिवार के सदस्यों ने इस भवन प्रभात कुंज का निर्माण संपन्न कर पुण्य का काम किया है़ इससे पहले बाबा के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया़ उद्घाटन समारोह को लेकर बाबा नाम केवलम अस्टाक्षरी मंत्र का छह घंटों का कीर्तन किया गया. इसमें सैकड़ों अनुयायी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें