18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ें

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रमप्रतिनिधि, संग्रामपुर बिहार शिक्षा परियोजना मुंगेर के तत्वावधान में संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सरौना एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरौना (मुसहरी) में गुरुवार को नामांकन सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रशिक्षक राधेश्याम साह ने बताया कि शिक्षा अधिकार कानून 2009 के आलोक […]

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रमप्रतिनिधि, संग्रामपुर बिहार शिक्षा परियोजना मुंगेर के तत्वावधान में संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सरौना एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरौना (मुसहरी) में गुरुवार को नामांकन सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रशिक्षक राधेश्याम साह ने बताया कि शिक्षा अधिकार कानून 2009 के आलोक में 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है. अभी तक किये गये प्रयासों के बावजूद अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चे पूरी तरह विद्यालय से नहीं जुड़ पाये हैं. वास्तव में 6-14 आयु वर्ग के शत-प्रतिशत अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ना एक चुनौतीपूर्ण कार्य जरूर है, लेकिन असंभव भी नहीं है. इस उद्देश्य की सफलता के लिए जागरूकता एक बहुत बड़ा हथियार है. शिक्षक अलग-अलग समूह में टोले में बैठ कर तथा माताओं के साथ विशेष बैठक कर अनामांकित बच्चों की पहचान करें. इसके बाद 6-14 वर्ष आयु वर्ष के सभी अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का प्रयास करें. इससे समाज में जागरूकता आयेगी. साथ ही अभिभावकों के सहयोग से बच्चे विद्यालय से जुड़ने लगेंगे. इस अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि बच्चों के विद्यालय में उपस्थिति पर ध्यान रखा जाय. शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समाज में उदाहरण प्रस्तुत करें एवं अभियान को सफल बनाने में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वाह करें. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन बीआरपी सतीश कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें