पटना सिटी: बेलगाम ट्रक ने बुधवार की सुबह जूनियर इंजीनियर की जान ले ली है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी पर की है. हादसा के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से मुंगेर के शास्त्री नगर संदलपुर निवासी 56 वर्षीय कनीय अभियंता अरुण कुमार मेहता रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रामलखन सिंह पथ में रहते थे. वे घर से कार्यालय जाने को निकले थे. इसी दरम्यान यह हादसा हो गया.
हाजीपुर जाने के दौरान हुआ हादसा : घटना के संबंध में भतीजा ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास वे घर से हाजीपुर जाने के लिए बाइक लेकर निकले थे, इसी दरम्यान यह हादसा हो गया. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में पदस्थापित अवर प्रमंडल पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता का तबादला कुछ दिन पहले ही अवर प्रमंडल कार्यालय, हाजीपुर में हुआ था. वे प्रतिदिन सुबह घर से हाजीपुर स्थित कार्यालय जाने के लिए निकलते थे. बुधवार को भी जब निकले, इसी दौरान यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
पहचानपत्र से हुई शिनाख्त : मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अगमकुआं व यातायात थानों को दी. सूचना पाकर पहुंचे यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि मृतक के पॉकेट की तलाशी लेने में मिले पहचानपत्र से उनकी पहचान हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अस्पताल पहुंचा भतीजा चाचा के मौत के सदमे को नहीं सह पा रहा था.