फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : पुतला फूंकते कार्यकर्तागरीब विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में नामांकन नहीं दिये जाने का विरोधप्रतिनिधि, जमालपुरनिजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबों को लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीइओ का पुतला दहन किया. जुबली वेल चौक पर आयोजित पुतला दहन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुनि लाल मंडल ने किया. महासचिव नचिकेता मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत सभी निजी विद्यालयों में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवार के बच्चों के नामांकन का प्रावधान है. गरीब, पिछड़े, शोषित एवं दलित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये यह नीति बनायी गई है. परंतु निजी शिक्षण संस्थानों ने न केवल आरंभ से ही इसका विरोध किया बल्कि कानून के लागू होने के बाद भी इसको नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में इसकी शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त सहित जिलाधिकारी से समता पार्टी द्वारा की गयी. लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा सकी है. यहां तक कि इस मामले में किसी प्रकार की जांच तक नहीं करायी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गरीब बच्चों को उनका हक दिलाने के लिए पार्टी द्वारा लगातार आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जिला सचिव सुबोध चंद्रवंशी, कुंदन कुशवाहा, विवेकानंद, विपिन, सुरेश मंडल, रामवतार यादव, जगदेव, कैलु, अजीत, कुणाल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
समता पार्टी ने फूंका जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : पुतला फूंकते कार्यकर्तागरीब विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में नामांकन नहीं दिये जाने का विरोधप्रतिनिधि, जमालपुरनिजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबों को लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीइओ का पुतला दहन किया. जुबली वेल चौक पर आयोजित पुतला दहन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement