18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी के विकास में कारखाना की महत्वपूर्ण भूमिका

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित रेल अधिकारीहिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए टीम स्तर पर होगा प्रयासप्रतिनिधि, जमालपुररेल इंजन कारखाना जमालपुर के संयुक्त भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन उपमुख्य […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित रेल अधिकारीहिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए टीम स्तर पर होगा प्रयासप्रतिनिधि, जमालपुररेल इंजन कारखाना जमालपुर के संयुक्त भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन उपमुख्य राजभाषा अधिकारी सह डिप्टी सीएमइ (निर्माण) विनय प्रसाद वर्णवाल ने किया.मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि इस रेल कारखाना के हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित होने के कारण राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार में हमारी भूमिका अन्य रेल कारखानों की अपेक्षा अधिक है. राष्ट्रभाषा के दो प्रयोग होते हैं, एक तो सामान्य तथा दूसरा विभिन्न कार्यालयों में तकनीकी प्रयोग. उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लें कि दोनों तरह के प्रयोगों में हम मील का पत्थर बनायेंगे. इसके लिए टीम स्तर पर प्रयास करेंगे. इस बीच कारखाना में राष्ट्रभाषा के प्रचार प्रसार को ले कर चल रही गतिविधियों के बारे में उप मुख्य राजभाषा अधिकारी ने विस्तृत ब्योरा पेश किया. उन्होंने बताया कि कारखाना के चौदह कार्यालयों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. इन कार्यालयों में प्राप्त कुल 256 पत्रों का उत्तर भी हिंदी में ही दिया गया है. इस वर्ष के 15 जनवरी से हिंदी टंकण तथा आशुलिपि के लिये प्रशिक्षण सत्र आरंभ हो चुका है. मौके पर डिप्टी सीएमइ यूके सिंह, आलानाथ हाजरा, पीपी हलदर, डॉ समीर कुमार रक्षित, आरके नाथ, सिरील टेटे, एसके दास, एनके सिम्हा तथा मृत्युंजय कुमार झा, हिमालय कुमार हिमांशु व डॉ मधुसूदन आत्मीय सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें