29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 पैक्सों के लिए 20 मार्च को डाले जायेंगे वोट

पुन: कोरम के अभाव में तीन पैक्स में नहीं होंगे चुनाव प्रतिनिधि , मुंगेर जिले के विभिन्न 25 पंचायतों में आगामी 20 मार्च को पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. जिसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार पुन: कोरम के अभाव में बरियारपुर एवं धरहरा प्रखंड के तीन पंचायत में पैक्स […]

पुन: कोरम के अभाव में तीन पैक्स में नहीं होंगे चुनाव प्रतिनिधि , मुंगेर जिले के विभिन्न 25 पंचायतों में आगामी 20 मार्च को पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. जिसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार पुन: कोरम के अभाव में बरियारपुर एवं धरहरा प्रखंड के तीन पंचायत में पैक्स का चुनाव नहीं हो पायेगा. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सहित मुंगेर, खड़गपुर एवं तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बताया कि बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर दक्षिणी एवं करहरिया पश्चिमी पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं होंगे. जबकि धरहरा प्रखंड के हेमजापुर पंचायत में भी कोरम पूरा नहीं हो पाया. 30 भवन में 82 बूथ पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 25 पैक्सों के लिए कुल 82 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जो 30 भवनों में स्थित है. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 47,523 मतदाता इसमें अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायेंगे. मतदान को शांतिपूर्ण व पारदर्शी बनाये रखने के लिए विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बनेंगे सहायक निर्वाची पदाधिकारी जिलाधिकारी ने पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी का चयन कर प्रस्ताव भेजे. ताकि उसका अनुमोदन किया जा सके. इसके साथ ही मतगणना कक्ष एवं वज्र गृह का भी प्रस्ताव भेज कर अनुमोदन प्राप्त कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें