फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरआम बजट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने की. पुतला दहन के पूर्व कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान से पुतला दहन जुलूस निकला गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचा. जहां पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. सौरभ निधि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोक लुभावने वादों का सब्ज बाग दिखा कर सत्ता प्राप्त किया. परंतु वादों की तरफ जब उनका ध्यान खींचा गया तो मोदी सरकार उद्योगपतियों की गोद में बैठ कर कॉरपोरेट जगत के लाभकारी बजट तैयार कर ली. आम बजट से मध्यम एवं गरीब परिवारों पर महंगाई का दबाव बढ़ेगा. आम बजट में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं किया. मोदी सरकार किसानों एवं गरीबों के बारे में काफी बाते करती है, लेकिन बजट में गरीबों के हित के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है. पुतला दहन कार्यक्रम में राम मोहन सिंह, श्याम सुंदर राम, मनोज कुमार अरुण, प्रो. अजय कुमार सिंह बच्चन, रणजीत सिंह, अखिलेश सिंह, आशा देवी, मो नुरूल्लाह, मो जाहिद, मो कमाल, हरि महतो निषाद, डॉ कारे लाल यादव, मालती देवी, सुमित्रा देवी, विमला देवी सहित अन्य मौजूद थी.
बजट के विरोध में कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरआम बजट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने की. पुतला दहन के पूर्व कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान से पुतला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement