21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं शराब की भट्ठी तोड़ा तो कहीं से बरामद हुआ अवैध शराब

प्रतिनिधि , मुंगेरपुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर होली को देखते हुए अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी चलाया जा रहा है. धरहरा में जहां छह शराब की भट्ठी तोड़ा गया. वहीं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोकबीरा एवं चाय टोला में 125 पाउच अवैध शराब बरामद किया गया. प्राप्त […]

प्रतिनिधि , मुंगेरपुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर होली को देखते हुए अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी चलाया जा रहा है. धरहरा में जहां छह शराब की भट्ठी तोड़ा गया. वहीं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोकबीरा एवं चाय टोला में 125 पाउच अवैध शराब बरामद किया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार मुफस्सिल प्रभारी थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने नंदलालपुर आइटीआइ के समीप छापेमारी कर धर्मेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 5 लीटर महुआ शराब एवं 25 पाउच अवैध देशी शराब बरामद हुआ. जबकि कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर मोकबीरा एवं चाय टोला में छापेमारी कर 125 पाउच 200 एमल का शराब बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि कैलाश राम एवं सुबोध राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इधर धरहरा थाना एवं लड़ैयाटांड ओपी के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बरमन्नी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 6 अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. जबकि 150 लीटर शराब भी बरामद किया गया. छापेमारी में धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र, लड़ैया टांड प्रभारी मुकेश कुमार, एसआइ अरविंद सहनी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें