फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित स्वयंसेवक प्रतिनिधि, जमालपुर गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में गुरुवार को टोला सेवकों तथा तालिमी मरकजों की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी कल्याणी सिंह ने की. मुख्य अतिथि धरहरा के केआरपी बिंदेश्वरी यादव थे. बैठक में अक्षर आंचल योजना के तहत चलाये जा रहे साक्षरता केंद्रों के कार्यों की समीक्षा की गई. इसमें प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति मुंगरौड़ा, प्राथमिक विद्यालय बड़ी आशिकपुर, मध्य विद्यालय दौलतपुर, बांक पंचायत के मध्य विद्यालय सुतुरखाना तथा सिंघिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तेरासी टोला के लाभुक क्षेत्र में 95 प्रतिशत आबादी के साक्षर बनाने की प्रशंसा की गयी. बताया गया कि इन क्षेत्रों में महादलित या अतिपिछड़ा वर्ग का कोई भी बच्चा ऐसा नहीं है जिसका नाम किसी विद्यालय में नामांकित नहीं हो. प्रखंड समन्वयक ओम प्रकाश चौधरी ने टोला स्वयं सेवकों तथा तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों को साक्षरता केंद्र पर महिलाओं की उपस्थिति बढाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिये कहा. उन्होंने कार्यालय अवधि के दौरान पंजी को विद्यालय में ही रखने की हिदायत दी. विभिन्न पंचायतों के लोक शिक्षा केंद्रों में प्रस्तावित कला जत्था के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई. मौके पर पुष्पा रानी, विनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, वंदना कुमारी, मधुलता कुमारी, रूबी, कल्पना, पिंकी, मदन कुमार, राजेश, मो. करीम आलम मुख्य रूप से मौजूद थे.
कार्यालय अवधि के दौरान विद्यालय में रखें पंजी
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित स्वयंसेवक प्रतिनिधि, जमालपुर गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में गुरुवार को टोला सेवकों तथा तालिमी मरकजों की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी कल्याणी सिंह ने की. मुख्य अतिथि धरहरा के केआरपी बिंदेश्वरी यादव थे. बैठक में अक्षर आंचल योजना के तहत चलाये जा रहे साक्षरता केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement