23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के रंग को भंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

तारापुर / हवेली खड़गपुर. रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तारापुर व खड़गपुर अनुमंडल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अधिकारियों को जहां पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. वहीं समाज के प्रबुद्धजनों से होली पर्व […]

तारापुर / हवेली खड़गपुर. रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तारापुर व खड़गपुर अनुमंडल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अधिकारियों को जहां पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. वहीं समाज के प्रबुद्धजनों से होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी. मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सहित स्थानीय अधिकारी मौजूद थे. खड़गपुर में आयोजित बैठक में खुशियों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. होली के दिन शराब दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही असामाजिक तत्वों एवं शराबियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी. होलिका दहन प्रशासन की उपस्थिति में करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीओ राशिद आलम, डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश शरण, शंभु पासवान, कौशल भारती, प्रखंड प्रमुख गौरी देवी, निर्मला देवी, रेखा सिंह चौहान मुख्य रूप से मौजूद थी. इधर तारापुर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे रंगों के इस त्योहार को प्रेम व भाइचारे के साथ मनायें. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह सतर्क निगाह रखेगी और ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों एवं होली के रंग में भंग डालने वालों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गयी. बैठक में एसडीओ नवीन कुमार, डीएसपी राजवंश सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें