23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शूटर गोलू राम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी चुनौती

प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा नेता पंकज वर्मा हत्या कांड में शूटर की भूमिका निभाने वाला अपराधी गोलू राम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. गिरफ्तारी नहीं होने से जहां पंकज वर्मा के परिजनों में दहशत व्याप्त है, वहीं दो भाजपा नेताओं की मुश्किलें भी कम नहीं हो रहा है.भाजपा नेता पंकज वर्मा की […]

प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा नेता पंकज वर्मा हत्या कांड में शूटर की भूमिका निभाने वाला अपराधी गोलू राम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. गिरफ्तारी नहीं होने से जहां पंकज वर्मा के परिजनों में दहशत व्याप्त है, वहीं दो भाजपा नेताओं की मुश्किलें भी कम नहीं हो रहा है.भाजपा नेता पंकज वर्मा की हत्या अपराधियों ने 2 फरवरी की सुबह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससरपुर काली स्थान में गोली मारकर कर दिया. हत्याकांड के विरोध में मुंगेर में काफी आंदोलन हुआ. पुलिस वाहन भी फूंके गये और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तक मुंगेर पहुंच गये. पुलिस दबिश के कारण हत्याकांड में शामिल चार लोग अबतक न्यायालय में आत्मसर्मपण कर जेल में बंद है. जबकि हत्याकांड का मास्टर माइंड पवन मंडल को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया. लेकिन हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गोलू राम की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. जबकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम भी गठित है. उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में भय व्याप्त है. क्योंकि मुख्य शूटर गोलू राम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वह कभी भी केस उठाने के लिए मृतक के परिजनों पर दबाव बना सकते है. इतना ही नहीं हत्याकांड का गवाह भाजपा नेता संजीव मंडल एवं उत्तम शर्मा भी अपने ऊपर खतरा महसूस कर रहे है. अपराधी पवन मंडल ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पत्रकारों को बताया था कि उसका अगला टारगेट संजीव व उत्तम है. उसी के कहने पर गोलू राम ने पंकज वर्मा की गोली मार कर हत्या की थी. अगर गोलू राम की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें