21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई 2008 के बाद खासमहाल के कब्जाधारियों को नहीं मिलेगा लीज

प्रतिनिधि , मुंगेर खास महाल के जमीन की खरीद-बिक्री आज भी बेरोकटोक जारी है. लेकिन मई 2008 के बाद खासमहाल की जो भी खरीद-बिक्री हुई है. वैसे कब्जाधारियों को लीज नहीं दी जायेगी. जिसकी जांच की तैयारी में खास महाल विभाग जुट गयी है. वर्तमान समय में किला परिसर में खास महाल की खरीद बिक्री […]

प्रतिनिधि , मुंगेर खास महाल के जमीन की खरीद-बिक्री आज भी बेरोकटोक जारी है. लेकिन मई 2008 के बाद खासमहाल की जो भी खरीद-बिक्री हुई है. वैसे कब्जाधारियों को लीज नहीं दी जायेगी. जिसकी जांच की तैयारी में खास महाल विभाग जुट गयी है. वर्तमान समय में किला परिसर में खास महाल की खरीद बिक्री का दौर जारी है. आज भी शहरी क्षेत्र में खास महाल की जमीन का सौदा किया जा रहा है. जिसमें दलालों की चांदी कट रही है. लेकिन सरकार को इससे किसी प्रकार के राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही. खास महाल पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मुंगेर में 1647 लोग है जो खास महाल की जमीन पर बसे हुए है. जिसमें 18 लोगों के पास लीज है. वर्ष 2035 तक के लिए 1 एवं 2022 तक के लिए 17 लोगों के पास लीज है. जबकि अन्य बचे हुए लोगों को लीज के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. अब तक एक हजार लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि विभाग में लीज के लिए खास महाल की जमीन पर रहने वाले लोग आवेदन भी कर रहे हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मई 2008 के पहले जो लोग खास महाल की जमीन पर बसे हुए है. वैसे लोग भी आवेदन कर रहे हैं. जिनके आवेदन पर विचार की जा सकती है. लेकिन मई 2008 के बाद जो भी लोग खास महाल की जमीन को पहले से रह रहे लोग से खरीदा है अथवा एग्रीमेंट करा कर रह रहे हंै. वैसे लोग लीज के लिए वैध नहीं है. अगर वर्तमान में खास महाल की जमीन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं तो वह पूरी तरह से अवैध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें