* ठेला चालक की हत्या का विरोध
मुंगेर सदर : मुफ स्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक गांव में मंगलवार की शाम ठेला चालक मो सरबर की पीट–पीट कर हत्या के बाद आक्रोशित लोंगों ने उसके घर में तोड़–फोड़ कर उसमें आग लगा दी और सभी समानों को नष्ट कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मो नूर को गिरफतार का जेल भेजा है.
प्राप्त समाचार के अनुसार आपसी विवाद के कारण ठेला चालक की हत्या करने के बाद उसके घर में तोड़–फोड़ कर उसमें आग लगा दिया. घर में एक भी सामान नहीं रहने दिया. जो सामान लोग ले जा सके अपने साथ ले गये. बांकी सामानों को तहस–नहस कर उस आग के हवाले कर दिया. विदित हो कि मो सरबर मुबारकचक गांव में मो रमजानी के दुकान के आगे अपना ठेला लगाता था.
मंगलवार को ठेला को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि मो रमजानी मार–पीट पर उतारू हो गया तथा लाठी, डंडे व लोहे के रड से पीटने लगा. पिटाई के कारण मो सरबर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पत्नी अमीला खातून के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
जिसमें की मो रमजानी उनके पुत्र पिंकु सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मो रमजानी के साले मो. नूर को गिरफतार किया है.