मुंगेर: प्रयोग इंफोटेक अभिकर्ता संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व चीफ डेवलपमेंट एडवाइजर सुमन कुमार एवं संचालन निरंजन कुमार गुप्ता ने किया.
धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जनाधिकार मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों एवं चंदा वसूलने के कारण चिटफंड कंपनियों को बढ़ावा दी जा रही है. प्रशासनिक उदासीनता के चक्रव्यूह में फंस में जहां लाखों गरीब-गुरबा जमाकर्ताओं ने अपनी जमा पूंजी लूटा दी है.
वहीं हजारों अभिकर्ता की जान आफत में फंसी हुई है. सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, आप के जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जमाकर्ता को उनकी पूंजी वापस दिलाने के लिए सपा आंदोलन करेगी. सुमन कुमार ने कहा कि प्रयाग कंपनी बार-बार आश्वासन दे रही है कि दो-चार हफ्ते में पैसा दिया जायेगा. इस प्रकार के आश्वासन सुनते-सुनते काफी समय बीत गया है लेकिन आजतक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. बेरोजगारी के साथ-साथ हमलोगों के जान पर भी आन पड़ी है. क्योंकि जमाकर्ता हम अभिकर्ताओं से रुपया की मांग कर रहे हैं.
युवा नेता डॉ हेमंत कुमार, नरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अभिकर्ता-जमाकर्ता समन्वय समिति बना कर प्रयास ग्रुप के सीएमडी पर नकेल कसी जा सकती है. भाजपा के नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू ने कहा कि चिटफंड कंपनियां लोगों का रुपया लेकर भाग जा रही है. जिस पर विराम लगना जरूरी है. मौके पर मो. निजामउद्दीन, मनीष सिन्हा, बबीता कुमारी, मीरा देवी, मुन्नी देवी, नीलम देवी सहित अन्य मौजूद थे.