प्रतिनिधि , मुंगेर जिस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल रहेगी उस क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई होगी. साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मामलों के निष्पादन नहीं करने वाले जिले के सात थानेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ये बातें पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने शनिवार को कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में कही. उन्होंने कहा कि अपराध की हर स्तर पर समीक्षा हो रही है. डीआइजी से लेकर डीजीपी तक अब आपराधिक घटनाओं पर सीधे नजर रख रहे हैं और हर घटना की गहन तफ्तीश की जा रही. इस परिस्थिति में यदि कहीं भी पुलिस की लापरवाही के मामले सामने आयेंगे तो वैसे पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कांडों के निष्पादन, वारंट व कुर्की जब्ती के कार्रवाई में पुलिस अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करें. इसके साथ ही एस ड्राइव व पैट्रोलिंग की व्यवस्था भी सुदृढ़ होनी चाहिए. पैट्रोलिंग करने वाले पुलिस अधिकारी सिर्फ जीप में बैठक कर पैट्रोलिंग न करें बल्कि मुख्य सड़कों से गलियों पर भी टहलें. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों के निष्पादन में निष्क्रिय रहने वाले जिले के सात थानेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं. बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्षेत्र में अपराध बढ़ने पर नपेंगे थानेदार
प्रतिनिधि , मुंगेर जिस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल रहेगी उस क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई होगी. साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मामलों के निष्पादन नहीं करने वाले जिले के सात थानेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ये बातें पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने शनिवार को कार्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement