21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी समर्थकों ने फुंका शरद, नीतीश व ललन का पुतला फूंका

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : पुतला दहन प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को महादलित, दलित व अनुसूचित जाति के लोगों ने शरद, नीतीश, केसी त्यागी एवं ललन सिंह का पुतला दहन किया. पुतला दहन आंबेडकर चौक पर किया […]

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : पुतला दहन प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को महादलित, दलित व अनुसूचित जाति के लोगों ने शरद, नीतीश, केसी त्यागी एवं ललन सिंह का पुतला दहन किया. पुतला दहन आंबेडकर चौक पर किया गया. मुख्यमंत्री मांझी समर्थकों ने आदिवासी हरिजन छात्रावास से पुतला जुलूस निकाला. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नंदलाल बसु चौक हो कर आंबेडकर चौक पहुंचा. जहां इन नेताओं का पुतला दहन किया गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता अनुसूचित जाति एकता जिंदाबाद, नीतीश, ललन, शरद, लालू, केसी त्यागी मुर्दाबाद, जीतनराम मत घबराना तेरे पीछे बिहार की जनता दिवाना जैसे नारे लगा रहे थे. तेलियाडीह पंचायत के मुखिया मुकेश मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इसलिए अपमानित किया जा रहा है कि वह महादलित का बेटा है. महादलित मुख्यमंत्री ने विकास को जो रेखा खींचा वह नीतीश के इतने सालों के विकास से बड़ी हो रही थी. जो नीतीश कुमार को अच्छा नहीं लगा. जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मांझी ने कहा कि मांझी को नीतीश और ललन सिंह प्रताडि़त कर रहे है. सीएम मांझी ने सवर्णों को आरक्षण देकर जो लोकप्रियता हासिल की है वह कई राजनीतिज्ञों को नहीं पच रहा है. मौके पर दयानंद मांझी, प्रदीप मांझी, रामजीवन मांझी, बसंत तुरी, मुंगेरी मांझी, अजय कुमार अजय, दीपनारायण बिंद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें