हवेली खड़गपुर. गुरुवार को शिक्षा उप-निदेशक उषा कुमारी ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. कई विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी. साथ ही नामांकन की अपेक्षा कम बच्चे उपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की. आरडीडी मध्य विद्यालय किसनपुर, मध्य विद्यालय मुजफ्फरगंज, मध्य विद्यालय मुढ़ेरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय किसनपुर में एमडीएम में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा था. जबकि बच्चों की उपस्थिति भी 50 प्रतिशत से कम थी. विद्यालय के पूर्व प्रभारी विश्वजीत अमर वर्तमान में बीआरपी है. वे ही विद्यालय का वित्तीय प्रभार व एमडीएम का संचालन आज भी कर रहे हंै. साथ ही विद्यालय से जुड़े सारे कागजात भी उनके पास ही है जो नियम के विरुद्ध है. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय मुढ़ेरी के जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. प्रधानाध्यापक को 25 फरवरी तक विद्यालय के जमीन से जुड़े कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि कानूनी कार्रवाई करते हुए विद्यालय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके. उन्होंने मध्य विद्यालय मुजफ्फरगंज का निरीक्षण किया. जिसकी व्यवस्था देख वे असंतुष्ट थी. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में जो भी अनियमितता पाई गयी है. उससे संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
आरडीडीई के निरीक्षण में मिली विद्यालयों में अनियमितता
हवेली खड़गपुर. गुरुवार को शिक्षा उप-निदेशक उषा कुमारी ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. कई विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी. साथ ही नामांकन की अपेक्षा कम बच्चे उपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की. आरडीडी मध्य विद्यालय किसनपुर, मध्य विद्यालय मुजफ्फरगंज, मध्य विद्यालय मुढ़ेरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement