फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : मेला में फर्नीचर की बिकी प्रतिनिधि , मुंगेर सीताकुंड के माघी मेले में फर्नीचर का व्यवसाय जोर-शोर से चल रहा है. ज्यों-ज्यों दिन बीतते जा रहा है त्यों-त्यों फर्नीचरों की खरीदारी बढ़ती जा रही है. मेले में अब खासकर लोग फर्नीचर खरीदने ही पहुंच रहे हैं. यह मेला पूरे एक महीने तक चलेगा. सीताकुंड के माघी मेला में 12 दिन बीत चुके हैं. शुरुआती एक सप्ताह तक यहां श्रद्धालुओं की भीड़ थी. किंतु उसके बाद से फर्नीचरों की खरीदारी परवान चढ़ने लगी. लोग दूरदराज से आकर अपने जरूरत का समान खरीद रहे हैं. यूं तो माघ महीने के बाद से शादी-ब्याह आरंभ हो जाता है. खासकर अधिकांश लोग अपने बेटी का दुरागमन फाल्गुन महीने में करते हैं. बेटी के साथ लोग बहुत सारी सौगातें भी भेजते हैं. जिसमें फर्नीचरों का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है. इस कारण से भी मेले में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां छोटा से बड़ा हर तरह के लकड़ी के समान उपलब्ध हैं. इसका व्यवसाय करने दूर-दूर से पहुंचे हुए हैं. लोगों का मानना है कि सीताकुंड के मेले में लकड़ी का समान बाजार से कम कीमत पर ही उपलब्ध हो जाता है. वहीं व्यवसायियों का मानना है कि बाजार से कम मूल्य पर फर्नीचरों की बिक्री करने पर उसकी बिक्री की संख्या बढ़ जाती है. जिसके कारण कम समय में ही अधिक सामग्री की बिक्री होने से लाभ भी अधिक होता है.
माघी मेले में खूब चल रहा है फर्नीचर का व्यवसाय
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : मेला में फर्नीचर की बिकी प्रतिनिधि , मुंगेर सीताकुंड के माघी मेले में फर्नीचर का व्यवसाय जोर-शोर से चल रहा है. ज्यों-ज्यों दिन बीतते जा रहा है त्यों-त्यों फर्नीचरों की खरीदारी बढ़ती जा रही है. मेले में अब खासकर लोग फर्नीचर खरीदने ही पहुंच रहे हैं. यह मेला पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement