जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार लालू महतो टोला निवासी 30 वर्षीय शंभु महतो से बालू उठाव को लेकर मझहर गांव के अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी.
रंगदारी नहीं देने पर शीतल यादव एवं अजरुन यादव ने उसे गोली मार कर जानलेवा हमला किया. शंभु की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.