18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ से जांच कराने की मांग

* स्नेहा हत्याकांड : सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना मुंगेर : स्नेहा हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर बुधवार को शहीद स्मारक के समक्ष सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. उसका नेतृत्व समिति के संयोजक सह राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव एवं सह संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू […]

* स्नेहा हत्याकांड : सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना

मुंगेर : स्नेहा हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर बुधवार को शहीद स्मारक के समक्ष सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. उसका नेतृत्व समिति के संयोजक सह राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव एवं सह संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने संयुक्त रुप से की.

वक्ताओं ने कहा कि स्नेहा की रहस्यमय मौत में जिला पुलिस की भूमिका पुरी तरह संदेहास्पद है. पुलिस साक्ष्य मिटाने की नियत से कार्य किया. जिसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. जिले में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. हत्या, लूट, मोटर साइकिल चोरी आम बात हो चुकी है. लौहनगरी जमालपुर में लगातार रेल कर्मियों की हत्या हो रही है.

लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने वाले राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मुकदमा कर फंसाया जा रहा है. कासिम बाजार थाना कांड संख्या 70/07 में निदरेषों को फंसाये जाने के मामले में छह वर्ष बाद पुलिस कार्रवाई को नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण एवं असंवैधानिक बताया. धरना पर कांग्रेस जिला महासचिव रामसेवक यादव, भाकपा के जिला संयोजक दिलीप कुमार सिंह, माले नेता अशोक कुमार, समता पार्टी नेता राजेंद्र पटेल, लोजपा नेता विंदेश्वरी पासवान, भाजपा नेता शालीग्राम केसरी, रालोसपा के रविकांत झा, बसपा नेता गुलाब पासवान, राजद नेता मंटू शर्मा, शिशिर कुमार लालू, संजय पासवान, युगल किशोर राय, नरेश सिंह यादव, सपा नेता मुकेश पासवान, मनोज कुमार मधुकर, अरविंद चौरसिया, विद्या किशोर, भाजपा के चंद्रभानू प्रसाद, मणिशंकर भोलू, प्रदीप कुमार, माले नेता भजनानंद मंडल मौजूद थे.

* स्नेहा हत्याकांड के लिए राजद राज्य स्तर पर करेगा आंदोलन

मुंगेर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के वरीय नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार के कार्यो से जनता में आक्रोश फूट रहा है और लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. एक ओर जहां हत्याओं का दौर चल रहा तो दूसरी ओर छपरा में मिड डे मील की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

वे बुधवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिस प्रकार मुंगेर जमालपुर में हत्याओं का सिलसिला चल रहा है वह अत्यंत ही चिंताजनक है. खासकर जिस प्रकार एक प्रतिभावान युवती की सेंटर प्वाइंट होटल में हत्या की गयी वह सिर्फ दर्दनाक है बल्कि शर्मसार करने वाली घटना है. राजद इस घटना की निष्पक्ष जांच चाहती है. जिस प्रकार इस मामले को लीपापोती की जा रही उसके विरोध में राज्य स्तर पर आंदोलन छेड़ा जायेगा.

स्नेहा के मौत पर परदा डाला जा रहा है तथा उसकी दिशा दशा को बदला जा रहा है. इस मौत के लिए कौन लोग जिम्मेवार हैं उसे उजागर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल दिख रही है. विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला के कांवरिया पथ भ्रमण के दौरान चारों ओर कुव्यवस्था ही कुव्यवस्था दिखा. राज्य एक बार फिर सुखाड़ की चपेट में है.

किंतु सरकार सुखाड़ से लड़ने के लिए तैयार नहीं. नहरों में पानी नहीं है और सिंचाई के सभी साधन ध्वस्त हो चुके हैं. इस परिस्थिति में एक बार फिर बिहार अकाल की ओर अग्रसर है. उन्होंने छपरा में मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की हुई मौत के मामले के लिए राज्य सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. बावजूद सरकार नहीं चेती. यहां तक कि यदि समय पर बच्चों का इलाज होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

उन्होंने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, नरेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष प्रो. शब्बीर हसन, युगल किशोर राय, परवेज चांद, मंटू शर्मा, प्रदेश सचिव अरविंद चौरसिया, विजय यादव, अरविंद यादव, बमबम राय मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें