फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : गंगा से शव निकालते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरगंगा की निर्मलता के लिए जहां केंद्र सरकार की ओर से अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन कार्यक्रमों से अलग बिना सरकारी मदद से ‘शाश्वत संस्कार ‘ नामक संस्था मुंगेर में चल रही है. गंगा के प्रदूषण के प्रमुख कारकों में यदि औद्योगिक कचरा और दूषित जल कारक है तो लावारिस लाशों को गंगा में बहाया जाना भी प्रमुख कारण है. इसी सोच को ध्यान में रखकर संस्था ने दो वर्ष पूर्व इस अभियान की शुरुआत की. जिसका लक्ष्य है कि किसी भी कीमत पर गंगा में लाश नहीं फेंके जाय और यदि गंगा में भी ऐसा शव मिल जाय तो उसे निकाल कर उसका दाह संस्कार किया जाय. शुक्रवार को बबुआ घाट पर लोगों ने एक शव को गंगा किनारे तैरते हुए देखा और इसकी सूचना संस्था के प्रतिनिधियों को दी. संस्था के सचिव राकेश कुमार मंडल, अमरनाथ प्रसाद ललन के नेतृत्व में अन्य सदस्य घाट पर पहुंचे. कोतवाली में पदस्थापित एसआइ मनीष कुमार, चंद्रिका प्रसाद, वार्ड पार्षद तूफानी राउत भी घाट पर पहुंचे. प्रशासनिक अभिरक्षा में शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार किया गया. शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में था और शरीर में बंधे रस्सी से एक बोरा भी बंधा था. सिर्फ यही कहानी नहीं है. संस्था द्वारा अनेकों लावारिस शवों के दाह संस्कार का बीड़ा कुछ नौजवानों ने उठाया है. अबतक 200 लावारिस शवों का दाह संस्कार कराया जा चुका है. इसके अलावा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि गंगा की निर्मलता को कायम रखे तथा लावारिस शवों के मिलने की सूचना संस्था को दे ताकि उचित रीति से दाह संस्कार हो और गंगा की निर्मलता कायम रखने में कारगर हो सके.
BREAKING NEWS
गंगा की निर्मलता, शाश्वत संस्कार की प्राथमिकता
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : गंगा से शव निकालते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरगंगा की निर्मलता के लिए जहां केंद्र सरकार की ओर से अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन कार्यक्रमों से अलग बिना सरकारी मदद से ‘शाश्वत संस्कार ‘ नामक संस्था मुंगेर में चल रही है. गंगा के प्रदूषण के प्रमुख कारकों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement