21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबटारा भुगतान नहीं मिलने पर आत्मदाह की धमकी

फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : रेलकर्मी देवकी मंडल प्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुरआगामी 31 जनवरी को रेल सेवा से अवकाश ग्रहण करने वाले रेलकर्मी देवकी मंडल /टिकट नंबर 19668/ ने निबटारे की राशि का भुगतान नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है. वह जमालपुर रेल इंजन कारखाना के वेल्डिंग शॉप में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत […]

फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : रेलकर्मी देवकी मंडल प्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुरआगामी 31 जनवरी को रेल सेवा से अवकाश ग्रहण करने वाले रेलकर्मी देवकी मंडल /टिकट नंबर 19668/ ने निबटारे की राशि का भुगतान नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है. वह जमालपुर रेल इंजन कारखाना के वेल्डिंग शॉप में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत है. रेलकर्मी देवकी मंडल ने बुधवार को बताया कि उसने एक अक्तूबर 1977 को रेल की नौकरी ज्वाइन की. इस बीच विगत 4 जून 2010 को कारखाना परिसर में घटित एक दुर्घटना में उसे आरोपी बनाया गया था. इस्ट कॉलोनी थाना में दर्ज मामले में उसे मुंगेर के सत्र न्यायाधीश द्वारा गत 15 सितंबर 2014 को आरोप मुक्त घोषित कर दिया गया है. इसकी सूचना कारखाना कार्मिक पदाधिकारी को ससमय दे दी गयी. रेल कर्मी ने बताया कि जनवरी माह के 31 तारीख को वह अवकाश ग्रहण कर रहा है. किंतु अवकाश ग्रहण के समय मिलने वाले सेवांत लाभ की राशि नहीं दी जा रही है. जबकि उस पर वर्तमान में कोई आरोप कहीं भी दर्ज नहीं है.कहते हैं अधिकारीकारखाना कार्मिक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने इस संबंध में बताया कि रेल विभाग के नियमानुसार उन्हें भुगतान किया जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर मामले को यथाशीघ्र सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें