25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 पंचायत के पशुओं के लिए मात्र एक चिकित्सक के भरोसे

किराये के मकान में दम तोड़ रहा है पशु अस्पतालफोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पशु अस्पताल, खड़गपुर प्रतिनिधि ,हवेली खड़गपुर किराये के मकान में चल रहा पशु अस्पताल, खड़गपुर एक चिकित्सक के भरोसे दम तोड़ रहा है. इसके अलावे खड़गपुर अनुमंडल में दो पशु केंद्र भी चलाये जा रहे हैं.अस्पताल में 17 दवाइयों के […]

किराये के मकान में दम तोड़ रहा है पशु अस्पतालफोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पशु अस्पताल, खड़गपुर प्रतिनिधि ,हवेली खड़गपुर किराये के मकान में चल रहा पशु अस्पताल, खड़गपुर एक चिकित्सक के भरोसे दम तोड़ रहा है. इसके अलावे खड़गपुर अनुमंडल में दो पशु केंद्र भी चलाये जा रहे हैं.अस्पताल में 17 दवाइयों के बदले 13 दवाइयां ही उपलब्ध है. प्रखंड के 18 पंचायत के पशुपालक झोला छाप पशु चिकित्सक से ही अपने मवेशियों का इलाज करा रहे.खड़गपुर अनुमंडल का पशु अस्पताल आज सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा है. अस्पताल को न तो अपना भवन है और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था. एक डॉक्टर के भरोसे प्रखंड में पशुओं का इलाज कर पाना संभव नहीं है. इसके अतिरिक्त शामपुर व खंडबिहारी में भी एक-एक पशु केंद्र स्थापित हैं. दोनों केंद्रों पर एक आदेशपाल नियुक्त है. जिसे अपना भवन नहीं है. चिकित्सक दो-दो दिन एक-एक केंद्र पर समय देते हैं. क्योंकि दोनों केंद्रों का प्रभार एक ही चिकित्सक के पास है. दवा की भी बात की जाय तो समुचित मात्रा में दवा भी उपलब्ध नहीं है. जिससे पशुपालक अपने पशुओं का इलाज प्राइवेट चिकित्सक से ही कराना मुनासिब समझते हैं. 2014 में नया भवन में शिफ्ट किया गया. लेकिन भवन में बिजली नहीं है और पुराने भवन में विद्युत विभाग का 27 हजार रुपये बकाया है. जिसके कारण विभाग ने बिजली कनेक्शन काट भी दिया. कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि दवाइयां पूरी मात्रा में थी. कुछ दिनों से ही दवाई की कमी हुई है. विद्युत के संबंध में विभाग को सूचना दी गयी है. किंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें